नहाते समय नहर में डूबा ज्वालापुर का युवक, परिवार में मचा कोहराम!
पुलिस ने चलाया सर्चिंग अभियान, तलाश जारी...

हरिद्वार। खन्ना नगर घाट पर दोस्तों के साथ नहाने गया ज्वालापुर निवासी 18 वर्षीय युवक नहर में डूब गया। देखते ही देखते युवक तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस जल पुलिस के साथ मौक़े पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। काफ़ी देर चले अभियान के बाद भी युवक नहीं मिल सका।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर के मौहल्ला पांवधोई काजी कॉलोनी निवासी अमन पुत्र मनव्वर प्रेम नगर आश्रम के स्थित खन्ना नगर घाट पर अपने दोस्तों के साथ नहा रहा था। इसी दौरान वह रेलिंग से पीछे गिर गया और नहर में डूब गया। पानी के तेज बाहव में देखते ही देखते युवक बहता चला गया। घटना की सूचना ज्वालापुर पुलिस को दी गई। पुलिस टीम जल पुलिस के साथ मौक़े पर पहुंची और युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। काफ़ी देर ढूंढ़ने के बाद भी युवक का पता नहीं चल सका। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि युवक की तलाश जारी है।