त्यौहारों के मद्देनज़र शहर व ईदगाह की सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने को मैदान में उतरे एमएनए नंदन कुमार!
ईदगाह परिसर का किया निरीक्षण, अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश...

हरिद्वार। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने व ईद-उल-फितर के उपलक्षय में नगर आयुक्त नंदन कुमार ने वार्ड नंबर 44 त्रिमूर्तिनगर व ईदगाह का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त ने ईदगाह की सफाई व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिए। साथ ही पार्षद अहसान अंसारी की मांग पर कर्मचारी बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने बड़े नाले की सफाई ईद से पहले कराने के निर्देश भी दिए।
मंगलवार को नगर आयुक्त नंदन कुमार ज्वालापुर ईदगाह पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ईदगाह परिसर का निरीक्षण किया एवं सफाई व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। इस दौरान ईदगाह कमेटी के पदाधिकारी व पार्षद अहसान अंसारी मौजूद रहे।
जिसके बाद नगर आयुक्त ने ईदगाह रोड पर मौजूद बड़े नाले का निरीक्षण क़र ईद से पहले उसकी सफाई कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। जिसके बाद पार्षद अहसान अंसारी की मांग पर वार्ड में सफाई व रमजान के मद्देनज़र सफाई कर्मचारी बढ़ने की बात कही।
पार्षद अहसान अंसारी व वार्ड वासियों ने ईदगाह रोड की मरम्मत कराए जाने व सफाई व्यवस्था दुरस्त कराने पर नगर आयुक्त नंदन कुमार का आभार व्यक्त किया। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त रविंद्र दयाल, सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास छाछर, सुपरवाइजर कुशुम पाल, सुनील, राजोर, अशोक, जफिर अंसारी, दिलशाद मंसूरी सहित अन्य वार्डवासी मौजूद रहे।