उत्तराखंडहरिद्वार

ज्वालापुर पुलिस की अवैध कारोबारियों पर बड़ी कार्यवाही: अवैध शराब माफिया और सटोरियों के खिलाफ अभियान तेज, 6 आरोपी गिरफ़्तार

ज्वालापुर। अवैध शराब माफिया और सट्टा कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए ज्वालापुर पुलिस ने सख्त अभियान चलाया। व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगावर की अगुवाई में संचालित विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 05 शराब माफिया और 01 सटोरिये को दबोचने में सफलता हासिल की। कार्रवाई 11 से 12 दिसंबर के बीच प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा के निर्देशन में की गई।

अभियान के दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों के कब्जे से 160 पव्वे देशी शराब (माल्टा मार्का), 104 पव्वे अंग्रेजी शराब (8 PM मार्का) यानी कुल 264 पव्वे अवैध शराब, साथ ही सट्टा पर्ची और 2100 रुपये नकद बरामद किए। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम और जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

1. अंशुल पुत्र विनोद – सुभाषनगर, ज्वालापुर

2. महावीर पुत्र सिंगारा – शिवमूर्ति सिंहद्वार, ज्वालापुर

3. अंशु दुबे पुत्र शिवकरण – मूल निवासी कानपुर देहात, हाल: लाल मंदिर ज्वालापुर

4. अजय सैनी पुत्र बिट्टू – सुभाषनगर, ज्वालापुर

5. नकुल पुत्र डालचंद्र – पीर वाली गली, आर्यनगर चौक, ज्वालापुर

6. अमन पुत्र स्व. नानू – मोहल्ला कैथवाड़ा, अली मस्जिद के पास, ज्वालापुर

बरामदगी

कुल 264 पव्वे अवैध शराब

सट्टा उपकरण एवं ₹2100 नकद

पुलिस टीम

अमित गौड़, राजेश बिष्ट, अर्जुन चौहान, सुनील शर्मा, अंकित कवि, दीपक चौहान, देवेंद्र, कपिल गोला, दिनेश कुमार, मनोज डोभाल, कर्म सिंह, महावीर पुण्डीर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!