उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

कार्रवाई: बिना लाइसेंस के पटाखे बनाने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी में ज्वालापुर पुलिस!

विस्फोट में घायल हुए व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज, अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप...

हरिद्वार। बिना लाइसेंस के पटाखे बनाने वालों पर ज्वालापुर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू क़र दिया है। विस्फोट की घटना में घायल हुए व्यक्ति को नामजद क़र पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल घायल व्यक्ति ऋषिकेश ऐम्स में भर्ती जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी :- प्रदीप बिष्ट

सोमवार की सुबह ज्वालापुर के लोधामंडी में आज़ाद अली पुत्र सरवर अपने घर में अवैध रूप से पटाखे बना रहे था। इसी दौरान एक बड़ा विस्फोट हो गया। विस्फोट से घर की छत व दीवारे भी भरभरा क़र गिर गई। मामले की सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट पुलिस टीम के साथ पहुंचे और फॉरेनसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। वहीं पटाखे बना रहा आज़ाद गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसे ऋषिकेश ऐम्स रेफर क़र दिया था। मामले की जांच के लिए एसपी सिटी पंकज गैरोला व सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा भी मौक़े पर पहुंचे थे। घटना की गंभीरता को देखने को ज्वालापुर पुलिस अवैध रूप से पटाखे बनाने व सामग्री बरामद होने पर घायल व्यक्ति आज़ाद अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज क़र जांच शुरू क़र दी है। घटना के बाद अवैध रूप से पटाखे बनाने व बारूद इकठ्ठा करने वाले अन्य व्यापारी भी पुलिस की रडार पर आ गए है। जल्द ही पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई क़र सकती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!