ज्वालापुर पुलिस ने बढ़ाई रात्रिकालीन सुरक्षा की मजबूती, प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने जवानों को बांटे सुरक्षा उपकरण

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में रात्रिकालीन सुरक्षा को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से बुधवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोभाल के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा ने रात्रि ड्यूटी में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को वैटन लाइट, शोल्डर लाइट व हाई चेस्ट बेल्ट लाइट का वितरण किया।

सर्दियों के मौसम में घने कोहरे और सीमित दृश्यता को देखते हुए ये उपकरण दुर्घटनाओं व किसी भी अप्रिय घटना से बचाव में अहम भूमिका निभाएंगे।
प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा, जो अपने अनुशासित कार्यशैली और सक्रिय नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं, ने मौके पर सभी कर्मियों को रात्रि ड्यूटी में इन सुरक्षा उपकरणों का नियमित उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रात्रिकालीन ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और आधुनिक उपकरणों के प्रयोग से गश्त और भी प्रभावी होगी।
पुलिसकर्मियों ने भी प्रभारी निरीक्षक के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में ज्वालापुर पुलिस निरंतर बेहतर कार्य कर रही है और सुरक्षा व्यवस्था में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।



