
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस को मिली सफलता चंद घंटों में दो शातिर मोटरसाइकिल चोरों को किया गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जे एक चोरी की मोटरसाइकिल के खुले हुए पार्ट्स बरामद किए हैं।पुलिस ने दो आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को लक्ष्मण सिंह पुत्र लोका सिंह निवासी जगजीतपुर थाना कनखल जनपद हरिद्वार ने लिखित तहरीर बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा व मोटरसाइकिल (splendar) रंग काला जो लाल मंदिर कॉलोनी से चोरी हो गई है।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आदेश दिए। चोरों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया ग़ठिन टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए मुखबिर क्षेत्र में सक्रिय किए गए शुक्रवार की देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी मोटरसाइकिल के पार्ट्स खोलकर जटवाड़ा पुल निकट कावड़ मार्ग बेचने की फिराक में है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को मोटरसाइकिल पार्ट्स के साथ पकड़ लिया।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम साहिल पुत्र सनव्वर निवासी मोहल्ला कस्सावान कोतवाली ज्वालापुर जनपद हरिद्वार,विशाल कुमार पुत्र तिलक राम निवासी ग्राम चरथावल जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी मोहल्ला पावधौई कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताया है।पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
*बरामदगी*
01अदद मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस के खुले पार्ट्स चेसिस फ्रेम बरामद।
*पुलिस टीम*
1-उप नि0 मनीष भंडारी
2-अ0उ0नि0अनिल सैनी
3-हेड कां0 हिमेश चंद्र
4-कां0दिनेश कुमार