शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने को मैदान में उतरी ज्वालापुर पुलिस, सीओ-कोतवाल ने संभाला मोर्चा!
नॉनवेज रेस्टोरेंट का किया निरीक्षण, अतिक्रमण करने वालों एवं नौ पार्किंग में वाहन खडे करने वालों के काटे चालान...

हरिद्वार। नॉनवेज रेस्टोरेंट में शराब पिलाने, नौ पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने व अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ ज्वालापुर पुलिस का अभियान जारी है। सीओ अविनाश वर्मा व कोतवाल प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में ज्वालापुर पुलिस ने नौ पार्किंग में खडे वाहनों और दुकानों के बाहर सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही रेस्टोरेंट और दुकानदारों को कर्मचारियों के सत्यापन कराने की सख्त हिदायत दी गई। ज्वालापुर पुलिस की एक कार्रवाई से शहरवासियों का काफ़ी राहत मिलेंगी।
जानकारी के अनुसार बीते दो दिनों से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए ज्वालापुर सीओ अविनाश वर्मा, ज्वालापुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट व एसएसआई नितिन चौहान सड़कों पर उतरे हुए है।
उन्होंने बीते बुधवार की शाम को रेल चौकी प्रभारी नविन नेगी व पुलिस टीम के साथ कोतवाली क्षेत्र के पुराने ट्रक यूनियन रोड, कटहरा बाजार व दुर्गा चौक सहित भीड़भाड़ वाले इलाकों में दुकानों के बाहर सड़क पर अतिक्रमण करने व रोड पर वाहन खडे करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया।
अभियान में पुलिस सड़क पर खडे 20 वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए दस हज़ार संयोजन शुल्क वसूला गया तथा एक वाहन सीज किया गया। साथ ही सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले नौ व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान क़र 2250 रूपए संयोजन शुल्क वसूल किया गया।
अभियान के दौरान सीओ व कोतवाल ने पुरानी ट्रक यूनियन पर मौजूद नॉनवेज रेस्टोरेंट का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा कर्मचारियों के सत्यापन कराने की हिदायत रेस्टोरेंट संचालको को दी गई।