उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

आगामी कावड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए ज्वालापुर पुलिस व नगर निगम ने कसी कमर!

सीओ शांतनु पाराशर के नेतृत्व मे चला अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त क्लीनिंग अभियान...

हरिद्वार। शहरवासियो के लिए सर दर्द बने अतिक्रमण के खिलाफ सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर के नेतृत्व मे ज्वालापुर पुलिस व नगर निगम ने संयुक्त क्लीनिंग अभियान चलाते हुए कार्रवाई की है। यह कार्रवाई आगामी कावड़ यात्रा/मेले के दृष्टिगत की गई है। परन्तु इसके चलते शहरवासियों को भी ट्रैफिक जाम जैसी समस्या से राहत मिलेगी। इस कार्रवाई मे नगर निगम ने अवैध रूप से सड़को पर अतिक्रमण क़र रखे गए सामान को भी जब्त क़र लिया है। साथ ही लोगो को अतिक्रमण ना करने की भी सख्त हिदायत दी गई।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को आगामी कावड़ मेले के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के आदेशानुसार क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर शांतनु पाराशर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर रमेश तनवार के नेतृत्व में कोतवाली ज्वालापुर व नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा क्षेत्र मे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया।

जिसमे कोतवाली रोड से कस्साबान पुलिया, श्याम नगर चौक, रानीपुर मोड़, प्रेम नगर आश्रम पुल के आसपास दुकानों के बाहर सामान लगाकर/फड़ ठेला/फूल बेचने वाले/ठेली लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। कार्रवाई मे नगर निगम द्वारा अतिक्रमण क़र सडक घेरने वालो का सामान जब्त किया गया। साथ ही सभी दुकानदारों को सडक पर अतिक्रमण ना करने की हिदायत भी दी गई। इस अभियान मे रेल चौकी प्रभारी वीरेंद्र नेगी, उपनिरीक्षक नरेश गंगवार सहित नगर निगम की टीम मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!