
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने कार्रवाईयों को अंजाम देते हुए अपराधियों पर नकेल कसने और कानून व्यवस्था को सख्त बनाए रखने का संदेश दिया है।
न्यायालय के आदेश पर फरार चल रहे एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया, वहीं पुलिस मुख्यालय उत्तराखंड के निर्देशों पर शिव मूर्ति चौक पर सुबह 08:00 से 10:00 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया गया।
वारंटी गिरफ्तारी
ज्वालापुर पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी वारंट की तामील करते हुए निम्न वारंटी को गिरफ्तार किया:
नदीम पुत्र अमीर अहमद, निवासी मोहल्ला घोसियान, ज्वालापुर
वाद संख्या: 798/2020
धारा: 138 NI Act—
वाहन चेकिंग अभियान
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश एवं एसपी सिटी/सहायक पुलिस अधीक्षक ज्वालापुर के पर्यवेक्षण में ज्वालापुर पुलिस ने शिव मूर्ति चौक पर व्यापक चेकिंग की।
चेकिंग के मुख्य परिणाम:
कुल वाहन चेकिंग: 245
50 बड़े वाहन
195 छोटे वाहन
कुल व्यक्ति चेक किए गए: 530
एमवी एक्ट के तहत 11 चालान, शुल्क: ₹5500
1 मोटरसाइकिल सीज
81P Act में 03 चालान, शुल्क: ₹750



