ज्वालापुर पुलिस ने बलात्कार के वांछित आरोपी को दबोचा, नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप

हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बलात्कार और पोक्सो अधिनियम के तहत वांछित चल रहे आरोपी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। आरोपी प्रकाश केशव पुत्र केशव, जो कि ज्वालापुर क्षेत्र के जुर्स कन्ट्री कॉलोनी का निवासी है, लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बचता फिर रहा था।
जानकारी के मुताबिक 21 जुलाई 2025 को वादी की नाबालिग पुत्री के साथ आरोपी ने अश्लील हरकत कर बलात्कार किया था और जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस संबंध में 29 जुलाई को कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 371/2025 धारा 351(2), 75(1) BNS व 7/8 पोक्सो अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।
घटना के बाद से आरोपी लगातार मोबाइल बंद कर अपना ठिकाना बदल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में उप निरीक्षक सोनल रावत की अगुवाई में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने लगातार दबिशें दीं और मुखबिरों को सक्रिय किया।
2 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी प्रकाश केशव पुत्र केशव निवासी जर्स कंट्री को थाना सिडकुल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सोनल रावत, का० जितेंद्र सिंह, का० प्रवीण नेगी शामिल रहे।



