ज्वालापुर: पिछले 12 घंटे से आधे शहर की बिजली व्यवस्था ठप, फाल्ट दूर करने मे जुटा विभाग!
बारिश के कारण आयी समस्या, सप्लाई सुचारु होने मे लग सकता है अभी और समय...👆
हरिद्वार। विधुत वितरण खंड ज्वालापुर के द्वितीय उपखंड अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों मे 33 केवी लाइन मे फाल्ट होने के कारण पिछले 12 घंटे से बिजली व्यवस्था ठप पड़ी हुई है। बारिश के कारण लाइन मे फाल्ट हुआ है। इसी के साथ-साथ प्रथम उपखंड के अतर्गत आने वाले क्षेत्र आर्यनगर व हज्जाबान मे भी सप्लाई बंद है। लम्बे समय से विधुत सप्लाई ना होने के कारण लोगो को काफी समस्याओ से झूझना पड़ रहा है। वही, विभाग फाल्ट को दूर करने मे लगा हुआ है। शहरवासियो का छुट्टी का दिन बिना बिजली के संकट मे ढलता नज़र आ रहा है।
जानकारी के अनुसार पिछले 12 घंटे से ज्वालापुर शहर के आधे क्षेत्र मे विधुत सप्लाई ठप पड़ी है। ज्वालापुर विधुत वितरण खंड के द्वितीय डिवीजन के अंतर्गत पड़ने वाले मोहल्ला कोटरवान, अहबाबनगर, मैदानीयान, फ्रेड़ियान, मंडी का कुआ, कैतवाड़ा लोधामंडी, कोटनिफ़्स, कटहरा बाजार, लक्कड़हारान, मेहतान, धीरवाली, बकरा मार्किट, अंसारी मार्किट व घोसियान आदि मोहल्लो मे देर रात से ही विधुत सप्लाई ठप पड़ी हुई है। इसी के साथ-साथ प्रथम सब डिवीजन मे पड़ने वाले क्षेत्र आर्यनगर व हज्जाबान आदि मोहल्लो मे भी विधुत सप्लाई बाधित है। लम्बे समय से बिजली ना होने के कारण लोगो को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शहरवासियो का छुट्टी का दिन बिना लाइट के संकट मे गुज़रता नज़र आ रहा है। वही, ज्वालापुर विधुत वितरण खंड के द्वितीय उपखंड अधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि 33 के.वी लाइन मे फाल्ट होने के कारण यह समस्या हुई है। द्वितीय डिवीजन मे सप्लाई बाधित है। बारिश के कारण फाल्ट दूर करने मे समय लग रहा है। फाल्ट दूर करने के लिए मौक़े पर कर्मचारी लगे हुए है जल्द ही सप्लाई शुरू हो जाएगी।