ज्वालापुर का ₹50,000 इनामी अपराधी महाराष्ट्र से गिरफ्तार
सीबीसीआईडी की बड़ी कार्रवाई: चिट फंड धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहा था आरोपी अनिल तिवारी

हरिद्वार/ज्वालापुर। कोतवाली ज्वालापुर में दर्ज बड़े चिट फंड धोखाधड़ी मामले में वांछित ₹50,000 के इनामी अभियुक्त को सीबीसीआईडी की टीम ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त अनिल कुमार तिवारी लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बचता फिर रहा था, जिस पर गिरफ्तारी वारंट भी जारी थे।
मामला मु0अ0सं0 164/18 से जुड़ा है, जिसमें उस पर धारा 406, 420, 120 बी भादवि सहित UPID Act, चिट फंड एवं धन परिचालन (पाबंदी) अधिनियम 1978 तथा RBI एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था। अभियुक्त की लगातार फरारी को देखते हुए उस पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया था।
सीबीसीआईडी की टीम ने महाराष्ट्र पुलिस की सहायता से थाना कल्याण तालुका क्षेत्र अंतर्गत बिल्डिंग नंबर 02, फ्लैट नंबर 205, रेजेंसी सरवम टीटवाला (ईस्ट), जिला ठाणे से 7 दिसंबर 2025 को दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। ट्रांजिट रिमांड पर उसे 9 दिसंबर 2025 को कोतवाली ज्वालापुर लाकर दाखिल किया गया। मेडिकल परीक्षण के बाद अभियुक्त को अदालत में प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
अनिल कुमार तिवारी,
पुत्र स्व. जागेश्वर तिवारी,
निवासी— A-1597, LIG आवास विकास कॉलोनी, हंसपुरम, थाना नौबस्ता, जनपद कानपुर (उ.प्र.)
वर्तमान पता— फ्लैट नं. 205, बिल्डिंग नं. 02, रेजेंसी सरवम, टीटवाला ईस्ट, थाना कल्याण तालुका, जिला ठाणे (महाराष्ट्र)
गिरफ्तारी करने वाली टीम (सीबीसीआईडी)
1. निरीक्षक वेदप्रकाश थपलियाल
2. अ.उ.नि. सुरेश स्नेही
3. कांस्टेबल कर्मवीर सिंह
4. कांस्टेबल मनोज कुमार



