उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

गुड़ वर्क: 48 घंटो में चोरी हुआ 8 माह का बच्चा बरामद, लुधियाना निवासी महिला गिरफ्तार!

एसपी जीआरपी सरिता डोबाल ने किया ब्लाइंड अपहरण का खुलासा, बच्चे को वापस पाक़र भाव-विभोर हुई माँ...

हरिद्वार। जीआरपी ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन से चोरी हुए 8 माह के बच्चे को बरामद क़र बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसओ अनुज सिंह व जीआरपी टीम ने अपने कुशल कार्यों का लोहा मनवाते हुए 48 घंटो में बच्चा चोरी करने वाली पंजाब के लुधियाना निवासी एक महिला को गिरफ्तार किया है। एसपी जीआरपी सरिता डोबाल ने ब्लाइंड अपहरण का खुलासा करते हुए मासूम को उसकी माँ के सुपुर्द किया।

जानकारी के अनुसार एसपी जीआरपी सरिता डोभाल ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि बीते शनिवार को बनारस निवासी सुरेश पुत्र राजकुमार ने जीआरपी को तहरीर देते हुए बताया कि 08/08/2024 को वह अपनी पत्नी और परिवार के साथ बनारस से रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर आया था। इस दौरान प्लेट फार्म न. 1 देहरादून छोर की तरफ वह और उसका परिवार किनारे पर सो रहे थे। दिनांक 09.08.2024 को समय करीब सुबह 04.45 के आसपास बजे जब मैने उठकर अपने बच्चे को देखा तो वह वहा नही मिला। जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई।

एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियो के निर्देश पर बच्चे की तलाश में अभियान चलाया। जिसके बाद ऋषिकेश में पुलिस टीम को बच्चे की तलाश में भेजा गया। साथ ही रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा और मैनुअल पुलिसिंग की सहायता लेते हुए 48 घंटे के भीतर ऋषिकेश से शिवानी पत्नी जोगी निवासी लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी महिला।

पुलिस को पूछताछ में महिला ने बताया कि अपहरण किया गया बच्चा उसको अपने बच्चे जैसे लगा जिसके बाद उसको वह घूमाने के लिए अपने साथ ऋषिकेश हावड़ा ट्रैन में बैठ क़र ले गयी। एसओ जीआरपी अनुज सिंह ने बताया कि बच्चा चोरी करने वाली महिला शिवानी पत्नी जोगी निवासी लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार क़र जेल भेज दिया है। बच्चे को उसकी माँ के सुपुर्द क़र दिया गया है। महिला के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!