उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार
जीआरपी मे अपनी कार्यशैली का लोहा मनवा रहे आईपीएस अजय गणपति को मिली एक और ज़िम्मेदारी
जीआरपी के साथ-साथ अब एसपी क्राइम/ट्रैफिक का भी संभालेंगे चार्ज...
हमजा राव
हरिद्वार। जीआरपी कप्तान के रूप मे बेहतरीन सेवा दे रहे आईपीएस अजय गणपति कुंभार को जनपद के एसपी क्राइम/यातायात का दायित्व भी सौंपा गया है। बीते दिनों एसपी रेखा यादव का स्थानांतरण एसपी चमोली के पद पर होने के बाद से एसपी क्राइम/ट्रैफिक का पद रिक्त चल रहा था।
जिसके बाद सोमवार को तेज़तर्रा व ईमानदार आईपीएस अधिकारी अजय गणपति कुंभार को एसपी क्राइम/ट्रैफिक के पद से नवाज़ा गया है। वर्तमान मे भी वह जीआरपी कप्तान के पद पर रहते हुए अपने कार्यों का लोहा मनवा रहे है। आईपीएस अजय गणपति ने बताया कि जनपद की यातायात व्यवस्था को और बेहतरीन बनाने के लिए कार्य किया जाएगा साथ ही अपराध के ग्राफ को कम करने का भी प्रयास किया जाएगा।