आचार संहिता उल्लंघन मामले में चुनाव आयोग के निर्देश पर पुलिस ने कसी नकेल, भाजपा विधायक सहित 150 के खिलाफ मुकदमा दर्ज!
आरोपियों के पक्ष मे उतर पहले ज्वालापुर कोतवाली फिर जिला अस्पताल मे कार्यकर्ताओ संग धरने पर बैठे थे विधायक...
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने अचार सहिता की धज्जिया उड़ाने वाले भाजपा विधायक आदेश चौहान सहित 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ज्वालापुर के एक मारपीट के मामले मे एक तरफ़ा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए विधायक आदेश चौहान आरोपियों के पक्ष मे जिला अस्पताल मे अपने कार्यकर्ताओ के साथ धरने पर बैठ थे। जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को मामले मे मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। वही, नगर कोतवाली पुलिस भाजपा विधायक सहित 150 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज क़र वीडियो के आधार पर अज्ञात लोगो की पहचान क़र रही है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दूकान के बाहर किए गए अतिक्रमण को लेकर एक युवक से दुकानदार ने मारपीट क़र दी थी। मामला दो समुदायो से जुडा होने के चलते ज्वालापुर पुलिस के दुकानदार सहित चार लोगो को गिरफ्तार क़र उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की थी। इसके बाद भाजपा विधायक आदेश चौहान अपने समर्थकों व कार्यकर्ताओ सहित आरोपियों के पक्ष मे ज्वालापुर कोतवाली पहुंच आरोपियों को छुड़ाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए थे।
ज़ब पुलिस आरोपियों को मेडिकल के लिए ले जाने लगी तो विधायक भी उनके साथ जिला अस्पताल पहुंच गए और ज्वालापुर कोतवाल को हटाने व पुलिस पर एक तरफ़ा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए वही सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ आरोपियों के पक्ष मे धरने पर बैठ गए और आचार सहिता का उल्लंघन करते हुए नारेबाजी करने लगे।
जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए भाजपा विधायक के खिलाफ नकेल कस्ते हुए पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। जिसका संज्ञान लेते हुए नगर कोतवाली पुलिस ने भाजपा विधायक सहित 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन मामले में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू क़र दी है।