उत्तराखंडहरिद्वार

धनतेरस पर ज्वालापुर पुलिस का बड़ा तोहफा — जनता के लौटाए 38 खोए मोबाइल फोन

हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने धनतेरस और दीपावली से पहले आम जनता को एक अनोखा उपहार दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र में लोगों के खोए हुए कुल 38 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए। पुलिस टीम ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से यह सफलता हासिल की। बरामद मोबाइल फोनों की कीमत करीब 5 लाख रुपये आंकी गई है।

शनिवार को व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार ने मोबाइल मालिकों से संपर्क कर उन्हें कोतवाली ज्वालापुर बुलाया, जहां सत्यापन के बाद फोन सुपुर्द किए गए। अपने मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी झलक उठी और उन्होंने कहा कि “धनतेरस पर इससे बड़ा तोहफा कोई नहीं हो सकता।” इस कार्यवाही में पुलिस टीम के व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगवार, हे0का0 विरेन्द्र कुटियाल, का0 विक्रम तोमर, का0 सुनील और का0 सुखदेव की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!