उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

उत्कृष्ट कार्यों को लेकर इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी को होटल स्वामियों ने किया सम्मानित!

पीड़ितों के प्रति मधुर व्यवहार तथा बेहतर पुलिसिंग के लिए जाने जाते है भंडारी...

हरिद्वार। सिडकुल स्थित होटल गार्डेनिया के स्वामियों ने इंस्पेक्टर सिडकुल को उनके उत्कृष्ट कार्य को लेकर सम्मानित किया गया। साथ ही हाल ही में हुए प्रमोशन को लेकर उन्हें बधाई देते हुए भविष्य में भी अच्छे कार्य करने को लेकर शुभकामनायें दी गई।

बुधवार को थाना सिडकुल प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह भंडारी को उनके उत्कृष्ट कार्य तथा जनता के साथ अच्छे व्यवहार को लेकर गार्डेनिया होटल के स्वामियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें सम्मानित किया। साथ ही भविष्य में भी ऐसे ही कार्य करते रहने के लिए उनको शुभकामनायें दी। हाल ही में उप निरीक्षक के पद से निरीक्षक पद पर पदोन्नति मिलने पर मनोहर भंडारी को माला पहना तथा भगवान की मूर्ति भेट कर बधाई दी। इस मौक़े पर थाना सिडकुल प्रभारी निरीक्षक मनोहर भंडारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि निरीक्षक मनोहर भंडारी अच्छी पुलिसिंग व पीड़ितों के साथ अच्छे व्यवहार को लेकर जाने जाते है। उनके कार्यकाल में सिडकुल पुलिस ने कई बड़े मामलों के खुलासे भी किए है। साथ ही अलग-अलग मामलों में कई सक्रिय शातिर अपराधियों को भी जेल भेजा है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!