हरिद्वार। कनखल पुलिस ने एक हिस्ट्रीशीट को अवैध चरस की तस्करी करते हुए दबोच लिया। आरोपी युवक की तलाशी लेने पर 133 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कनखल थानअध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के आदेश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान को सफल बनाने के लिए कनखल पुलिस ने नशा अवैध शराब स्मैक चरस गांजा आदि तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। शुक्रवार को प्राइमरी स्कूल मिस्सरपुर के पास वाहन चैकिंग के दौरान एक युवक पैदल आता हुआ दिखाई दिया पुलिस को गतिविधि संदिग्ध दिखाई देने पर उसे रोककर मौके पर ही तलाशी ली गई तो कब्जे से 133 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। थाने लाकर पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ऋषिपाल पुत्र फूल सिहं निवासी ग्राम नूरपुर पंजनहेडी थाना कनखल जनपद हरिद्वार। आरोपी पूर्व मे भी कई बार NDPS ACT मे जेल जा चुका है। आरोपी के खिलाफ कनखल थाने में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास*
1- मु0अ0सं0 69/18 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना कनखल
2- मु0अ0सं0 433/18 धारा 2/3 गुण्डा एक्ट, थाना कनखल
3- मु0अ0सं0 54/19 धारा 8/20/61 एनडीपीएस एक्ट, थाना कनखल
4- मु0अ0सं0 401/20 धारा 2/3 गुण्डा एक्ट, थाना कनखल
5- मु0अ0सं0 84/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना कनखल
6 मु0अ0सं0 446/21 धारा 60 आबकारी अधि0, थाना कनखल
7- मु0अ0सं0 28/22 धारा 110 (जी) सीआरपीसी, थाना कनखल
8-मु0अ0सं0 55/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना कनखल
9- मु0अ0सं0 290/22 धारा 110 जी सीआरपीसी, थाना कनखल
10- मु0अ0सं0 373/22 धारा 2/3 गुण्डा एक्ट, थाना कनखल
11-मु0अ0सं0 112/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना कनखल
12- मु0अ0स0 330/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना कनखल
*पुलिस टीम*
1 . उ0नि0 चरण सिंह, प्रभारी चौकी जगजीतपुर थाना कनखल
2. हे0कां0 297 शूरवीर सिंह
3.कांस0 407 सतेंद्र रावत