हेरिटेज ग्लोबल एकेडमी के छात्रों ने अंडर-18 वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में मारी बाज़ी
ग्रीन वे टू में 27 टीमों को पछाड़कर हासिल की जीत, छात्राओं ने भी रिले रेस में झटका दूसरा स्थान

हरिद्वार। इकबालपुर स्थित द हेरिटेज ग्लोबल एकेडमी के छात्रों ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से स्कूल का नाम रोशन किया है। हेरिटेज की वॉलीबॉल टीम ने ग्रीन वे टू में आयोजित अंडर-18 वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेते हुए कुल 27 टीमों को पछाड़कर शानदार जीत दर्ज की है। इस विजयी प्रदर्शन पर स्कूल के प्रिंसिपल मनोज कुमार और प्रबंधक सुमित प्रधान ने छात्रों को हार्दिक बधाई दी। साथ ही, स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल ने इस जीत के मुख्य सूत्रधार स्कूल के PTI आकाश चौधरी को भी सम्मानित करते हुए उनके योगदान की सराहना की।

टीम के कप्तान लविश राठी ने जीत का श्रेय PTI आकाश चौधरी को देते हुए कहा कि “यह सफलता आकाश सर की मेहनत और हमारी रोज़ाना की प्रैक्टिस का परिणाम है।”
बताया जा रहा है कि सेमीफ़ाइनल मुकाबले में हेरिटेज की टीम ने कैंट बोर्ड रुड़की की टीम को हराकर फ़ाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उन्होंने ग्रीन वे स्कूल की टीम को पछाड़ते हुए जीत का ख़िताब अपने नाम किया।

केवल लड़कों ने ही नहीं, बल्कि हेरिटेज स्कूल की छात्राओं ने भी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। छात्राओं ने रिले रेस में दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल की उपलब्धियों में चार चाँद लगा दिए।
हेरिटेज ग्लोबल एकेडमी की यह जीत कोई पहली नहीं है। आकाश चौधरी के नेतृत्व में स्कूल की टीमें पहले भी कई प्रतियोगिताओं में विजय हासिल कर चुकी हैं और खेल के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं। टीम में विवेक,विशु,जतिन,दिव्यांश ,वंश ,आदित्य,आर्यन मौजूद रहे वही बालिका टीम में आर्य, इशू तोमर,तेजस्वी त्यागी ,रितिका तोमर, उन्नति चौधरी मौजूद रहे।



