कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व में होली व जुमे की नमाज़ को सकुशल सम्पन्न कराने में कामियाब रही हरिद्वार पुलिस!
ज्वालापुर में धूमधाम से मनाई गई होली तो अकीदत के साथ अदा हुई जुमे की नमाज

हमज़ा राव।
हरिद्वार। इस वर्ष होली और रमज़ान का दूसरा जुमा एक साथ होने के कारण क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की भी जिम्मेदारी बढ़ गई थी। दोनों ही त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस भी करीब एक सप्ताह से होमवर्क में लगी थी। पुलिस ने दोनों त्योहारों में क़ानून व्यवस्था बनाए रखना चुनौती की तरह लिया। जिस कारण हरिद्वार पुलिस की मुस्तैदी और मेहनत कामियाब रही।

शुक्रवार को जहां होली के त्योहार को धूमधान व उत्साह के साथ मनाया गया तो वहीं रमज़ान के दूसरे जुमे की नमाज़ भी मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा हुई। नमाज़ पढ़ मुस्लिम समुदाय ने देश में इसी तरह भाईचारा व सौहार्द बने रहने की दुआएं की। हिंदू समुदाय के व्यक्तियों ने भी जुमे के समय होली उत्सव को विराम दिया। जो की एक बार फ़िर गंगा जमुनी तहज़ीब की मिशाल बना। पुलिस-प्रशासन ने भी दोनों समुदाय के सहयोग पर आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही दोनों समुदाय के लोगों ने पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की।
एक दिन पहले से ही मैदान में डटी थी ज्वालापुर पुलिस…

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट पुलिस टीम के साथ गुरुवार शाम से ही मैदान में डटे थे। उनके नेतृत्व में ज्वालापुर पुलिस पूरी मुस्तैदी बरत रही थी। तो वहीं समय-समय पर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी क़र रही थी। बाज़ारों सहित संवेदनशील जगहों पर अलग-अलग जगह पुलिस टीम को तैनात किया गया था। रात भर पुलिस टीमें क्षेत्रों में गश्त करती रही। जिसके बाद सुबह में जुमे के समय मस्जिदों व आसपास पुलिस तैनात रही।
सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा व ज्वालापुर कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने भी कमान संभाले रखी। पुलिस की मुस्तैदी के चलते होली व जुमे की नमाज़ सकुशल सम्पन्न हुई।