उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

चार वर्षीय मासूम के हत्यारें को दबोचने में कामयाब रही हरिद्वार पुलिस, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने किया घटना का खुलासा!

रात दिन की मेहनत के बाद हाथ लगी कामयाबी, हत्या का यह कारण निकल क़र आया सामने...

हरिद्वार। चार वर्षीय मासूम के हत्यारे सूरज को कड़ी मशक्क़त के बाद हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार क़र लिया है। आरोपी के मासूम की मां से संबंध थे। यह बात ज़ब मासूम के पिता को पता चली तो उसने सूरज को झोपडी से निकाल दिया। इसी अपमान की आग में जल रहे आरोपी ने मासूम को मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने आरोपी को लक्सर से गिरफ्तार किया है।

प्रेसवार्ता करते एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल।

मामले से पर्दाफाश करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बीते 15 मई देर शाम खड्ढा पार्किंग रोड़ीबेलवाला में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले एक व्यक्ति ने कोतवाली पहुंचकर बताया कि 13 मई को वह और उसकी पत्नी काम पर गए थे। शाम को लौटे तो चार साल की बेटी गायब थी। पता चला कि उनके साथ झोपड़ी में रहकर कूड़ा बीनने वाला युवक उसे कहीं लेकर गया है। सहारनपुर जाने की संभावना पर पत्नी के साथ वहां भी पहुंचे, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी। 16 मई को सुबह बच्ची का पिता उसका शव लेकर कोतवाली पहुंच गया। जिसे देखकर पुलिस में हड़कंप मच गया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बेटी की तलाश करते समय उसे मनसा देवी के पास रेलवे ट्रैक की सुरंग में शव पड़ा मिला। पिता ने आरोप लगाया कि आरोपी मासूम की हत्या कर शव को फेंककर फरार हो गया है। सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहता, एसपी सिटी पंकज गैरोला, शहर कोतवाल रितेश शाह घटनास्थल पर पहुंचे। फाेरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। चिकित्सकों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया। वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस और सीआईयू की नौ टीमों का गठन किया गया। 17 मई को रेलवे टनल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सामने आई, जिसमें आरोपी सूरज आगे-आगे चलता दिखा और मासूम उसके पीछे-पीछे जाती। इसके अलावा रेलवे पटरियों के आसपास लगे कैमरे खंगालने पर भी वह कई जगहों पर दिखा। एसएसपी ने एसपी क्राइम जितेन्द्र मेहरा को मामले की मॉनिटरिंग करते हुए हर प्रगति की जानकारी साझा करने के निर्देश दिए गए।

फ़ाइल फोटो: आरोपी।

प्रकरण में वांछित चल रहे सूरज नाम के व्यक्ति की तलाश पुलिस के लिए टेढ़ी खीर होने के कई कारण थे। आरोपी के घर के बारे में किसी को कोई भी स्पष्ट जानकारी नही थी, आरोपी मोबाइल फोन का इस्तेमाल नही करता था तथा उसके किसी परिवार या व्यक्ति से करीबी ताल्लुकात नही थे और घुमक्कड़ी स्वाभाव के अनुसार आरोपी कई किलोमीटर तक पैदल ही निकल जाता था। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीमों ने आस-पास स्थित झुग्गी झोपडियो सहित हर की पैडी, सर्वानन्द घाट, विष्णु समस्त घाट आदि लालजीवाला, मोतीचूर, रायवाला ऋषिकेश में रह रहे लोगों से पूछताछ से की। आरोपी के सहारनपुर भागने की संभावना के मद्देनजर टीम ने हरिद्वार से सहारनपुर तक के बीच में करीब 600-700 सीसीटीवी कैमरों की फूटेज चैक की। पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम के जरीए आरोपी की तस्वीर भी साझा की। पुलिस ने आखिरकार आरोपी सूरज को बसेडी रोड लक्सर स्थित कबाडी बस्ती से शमशान घाट की ओर जाने वाली सडक के पास बने खण्डर से दबोचने में कामयाबी हासिल की।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ग्राम नगलाढाव थाना सुन्नगढ़ी जिला कासगंज उप्र. का स्थायी निवासी है तथा वर्तमान में गड्डा पार्किंग झुग्गी झोंपडी रोडीबेलवाला में रह रहा था। वर्ष 2021 में हरिद्वार आने के बाद कुछ समय पहले ही उसकी कबाड़ बिनते हुए उसकी बमबम दास व उसकी पत्नी रेखा से पहले मुलाकात और फिर दोस्ती हो गयी। आरोपी अक्सर कबाड़ बेचकर हुई कमाई से राशन व पैसे देता था जिस वजह से उसकी मृतका की मां के साथ नजदीकियां बढ गयी। बमबम दास ने एक दिन दोनो को शारीरिक सम्बन्ध बनाते हुये देख लिया और सूरज के साथ मारपीट, गाली गलौच कर झोपडी से बाहर निकाल दिया। इस बेइज्जती का बदला लेने के लिए प्लान तैयार कर आरोपी पहले पति-पत्नी को राशन खरीदने के बहाने झोपड़ी से दूर लेकर गया और फिर मौका पाकर मासूम को अपने साथ ले गया। भूरे की खोल से होते हुए ऊपर से होते हुए जब दोनों रेलवे सुंरग के अन्दर पहुंचे तो आरोपी बच्ची को किनारे बने खोपचे में ले गया और उसका मुंह अपने हाथ से ढककर गले में बंधे धागे को खींचकर बच्ची को जान से मार दिया। कुछ देर इंतजार करने के बाद जब आरोपी को यकीन हो गया कि बच्ची की मौत हो चुकी है तो वह अपनी नकली बीग वहीं आस-पास फेंक कूड़े का कट्टा लेकर सुरंग से बाहर निकल गया।

फोटो: मासूम का हत्यारा हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि आरोपी सूरज उर्फ सूरजभान पुत्र रामसिंह निवासी ग्राम नगलाढाव थाना सुन्नगढ़ी जिला कासगंज उ0प्र0, हाल पता- गड्डा पार्किंग झुग्गी झोंपडी रोडिबेलवाला हरिद्वार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर रितेश शाह, एसओजी प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह, व0उनि. कोतवाली नगर विरेन्द्र चन्द रमोला, उनि. सतेन्द्र भण्डारी, उनि. अंशुल अग्रवाल, उनि. चरण सिंह, उनि. आशीष नेगी, उनि. प्रदीप कुमार, अ.उनि. दीपक ध्यानी, हे.का. सतेन्द्र, हे.का. सतीश नौटिया, हे.का. संजीव राणा, का. निर्मल, का. सुनील चौहान, का. रमेश चौहान, का. अमित भट्ट, का. सौरभ नौटियाल, हे.का. प्रेम, का. नवीन क्षेत्री कोतवाली ज्वालापुर, का. दीप गौड, का. अजय कोतवाली रानीपुर, का. सतेन्द्र कनखल व का. हरवीर(सीआईयूशामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!