उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

सख़्ती: एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर कावड़ ड्यूटी के बिच यातायात नियमों का भी पालन करा रही हरिद्वार पुलिस!

एक कार से उतरवाई ब्लैक फ़िल्म तो दूसरी ओर नंबर की जगह जाट लिखी बलेनो को किया सीज...

हरिद्वार। कावड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार पुलिस जहां एक ओर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर जुटी है वहीं दूसरी ओर पुलिस यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर भी नज़र बनाए हुए है। इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान ब्लैक फ़िल्म लगी कार को रोक कर मौक़े पर ही कार के शिशों से ब्लैक फ़िल्म उतरवा कर कार मालिक को कड़ी हिदायत दी। साथ ही ज्वालापुर पुलिस ने भी कार पर नंबर प्लेट की जगह जाट लिखी हुई एक कार को सीज किया गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को सिंहद्वार चौक पर इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी पुलिस टीम के साथ कावड़ यात्रा ड्यूटी पर थे। इसी दौरान वहां से गुज़र रही एक बलेनो कार पर उनकी नज़र पड़ी जिसको उन्होंने रोक लिया। कार के शिशों पर युवकों ने ब्लैक फ़िल्म लगाई हुई थी। टीम द्वारा कार मालिक को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए मौक़े पर ही कार के शिशों से ब्लैक फ़िल्म उतरवायी गयी। साथ ही कार के अन्य दस्तावेजों की भी जांच की गई। इंस्पेक्टर सिडकुल मनोहर भंडारी ने बताया कि कार के शिशों से ब्लैक फ़िल्म निकलवा कर कार मालिक को आइंदा यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है।

वहीं दूसरी और ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हरीलोक तिराहे के पास एक बलेनो कार को रोका। कार पर आगे और पीछे रेजिस्ट्रेशन नंबर की जगह जाट लिखा था। साथ ही कार स्वामी जरुरी दस्तावेज भी नहीं दिखा सका। पुलिस द्वारा कार को सीज कर दिया गया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि नकुल सिरोही पुत्र मनीष सिरोही निवासी गुलठेर अपार्टमेंट संजय नगर थाना मधुबन बापूधाम गाजियाबाद बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से जा रहा था। नंबर प्लेट की जगह जाट लिखा था। कार को सीज किया गया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!