कार्रवाई: वारंटियों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस का अभियान, तीन महिला सहित आठ गिरफ्तार!
आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस व एनआई एक्ट के मामलों में चल रहे थे फरार...

हरिद्वर। शहर कोतवाली पुलिस ने वारंटियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए तीन महिलाओं सहित आठ वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस व एनआई एक्ट के मामलों में न्यायालय से फरार चल रहे थे। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश क़र दिया है।
शहर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर फरार, इनामी अपराधियों व वारंटियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया हुआ है। जिसके लिए कोतवाली स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।
इसी क्रम में चौकी प्रभारी सप्तऋषि आशीष नेगी, चौकी प्रभारी खड़ख़डी संजीत कण्डारी, उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह पुजारा व महिला उप निरीक्षक निशा सिंह के साथ पुलिस टीम द्वारा अलग-अलग मामलों में दबिश देते हुए तीन महिलाओं सहित आठ वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विक्रान्त बाधवा पुत्र तेज बहादुर बाधवा निवासी ए-4 सत्यम बिहार भूपतवाला, दयाराम पुत्र अजय निवासी पालिका मार्केट के पीछे वैष्णो माता मंदिर, विक्रम गिरी पुत्र पवन गिरी निवासी गंगा गिरी की हवेली हर की पैडी, अरुण कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी मायापुर फायर सर्विस स्टेशन, सतीश वर्मा पुत्र स्व. राम भरोसे लाल निवासी सतीश बैगल स्टोर पन्तद्वीप पार्किंग रोडीवेलवाला, बेबी पत्नी जोनी निवासी झुग्गी झोपडी केएन फिलिगं स्टेशन, दूधाधारी, भगवती पत्नी स्व. मनोहर निवासी झलकारी बस्ती विल्केश्वर, माया पत्नी मुकेश प्रसाद निवासी दीन दयाल उपाध्याय पार्किंग में झुग्गी झोपडी रोडीवेलवाला हरिद्वार बताया। आरोपी आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस व एनआई एक्ट के मामलों में न्यायालय से फरार चल रहे थे। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश क़र दिया है।