उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

शिकंजा: नशा तस्करों पर हरिद्वार पुलिस का प्रहार, करीब 10 किलो गांजे की तस्करी में महिला सहित दो गिरफ्तार!

एसएसपी के निर्देश पर रानीपुर पुलिस व एएनटीएफ को संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता...

हरिद्वार। रानीपुर पुलिस व एएनटीएफ ने नशे के खिलाफ संयुक्त अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने गांजे की तस्करी क़र रहे महिला सहित दो को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उनके कब्जे से करीब दस किलो गांजा बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज क़र जेल भेज दिया गया है। नशे के खिलाफ हरिद्वार पुलिस का अभियान लगातार जारी है।

हरिद्वार:- एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल

एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है।

फ़ाइल फोटो: इंस्पेक्टर रानीपुर कमल मोहन भंडारी।

इसी क्रम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी व एएनटीएफ प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में एएनटीएफ उप निरीक्षक रणजीत तोमर, चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र विकास रावत व महिला उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल के साथ संयुक्त पुलिस टीम ने विष्णुलोक जाने वाले कच्चे रास्ते से बाइक से गांजा तस्करी करते हुए महिला सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

फ़ाइल फोटो: ANTF प्रभारी इंस्पेक्टर विजय सिंह।

पुलिस ने दोनों के कब्जे से करीब नौ किलो 855 ग्राम गांजा व 1100 रूपए बरामद किए है। पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम तसलीम पुत्र नबाब निवासी मोहल्ला कड़च्छ अहबाब नगर कोतवाली ज्वालापुर व एक महिला निवासी बिष्णुलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार बताया।

फ़ाइल फोटो: उप निरीक्षक रणजीत तोमर।

रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि दोनों आरोपियों द्वारा बरामद गांजा हरिद्वार मे ठोकर नम्बर-10 पर आने वाले बाबाओ से थोड़ा थोड़ा करके इकट्ठा किया था जिसको ये लोग छोटी पुड़ियांओ मे पैकिंग करके मंहगे दामो पर हरिद्वार मे ग्राहको को बेचते की फ़िराक़ में थे। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार क़र जेल भेज दिया गया है। घटना में शामिल बाइक भी सीज क़र दी गई है।

पुलिस टीम में रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी, एएनटीएफ प्रभारी विजय सिंह, एएनटीएफ रणजीत रोमर, चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र विकास रावत, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका इजराल, हे. का. गोपीचंद, हे. का. मुकेश व सुनील कुमार, का. सर्वजीत ठाकुर व पप्पुपाल शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!