उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने किया वृक्षारोपण, मौजूद रहे आलाधिकारी

हरिद्वार: प्रदेशभर में मंगलवार को उत्तराखंड का प्रसिद्ध व पर्यावरण को समर्पित हरेला पर्व मनाया गया। इस मौके पर जहां प्रदेश के मुख्या पुष्कर सिंह धामी द्वारा वृक्षारोपण कर प्रदेश की जनता से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की गई वहीं दूसरी ओर वन विभाग द्वारा भी आमजन को इस संबंध में बड़ा संदेश दिया गया।

बता दें की मंगलवार को मनाए गए हरेला पर्व पर हरिद्वार डीएफओ वैभव सिंह द्वारा एक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे हरिद्वार विधायक मदन कौशिक समेत कई क्षेत्र के विधायकों ने भाग लिया।

फाइल फोटो – विधायक मदन कौशिक

इस मौके पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक द्वारा व्रक्षारोपण का कार्यक्रम आगे बढ़ते हुए क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील की जिससे आगे समय में होने वाली दिक्कतों से छुटकारा पाया जा सके। वहीं दूसरी ओर इस मौके पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल व हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल भी मौजूद रहे।

वहीं इस मौके पर विभाग की ओर से एसडीओ संदीपा शर्मा, हरिद्वार रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी, श्यामपुर रेंजर पंकज ध्यानी, सुरक्षादल रेंजर ओम प्रकाश, वन दरोगा शैलजा भंडारी, जबकि वनबीट अधिकारियों में उमेश सिंह राजपूत, राहुल नेगी, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!