हरिद्वार मेयर ने मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण, 24 घंटे में सफाई का लक्ष्य
हरकी पैड़ी से लेकर कांवड़ पटरी तक चलेगा विशेष अभियान, प्रोजेक्ट मैनेजर तोमर ने मेयर को किया आश्वस्त

हरिद्वार, 23 जुलाई 2025 – कांवड़ मेले के संपन्न होने के बाद हरिद्वार नगर निगम हरकत में आ गया है। नगर निगम की मेयर किरण जैसल ने आज मेला क्षेत्र का दौरा कर सफाई अभियान का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र और पूरे शहर की सफाई अब सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
मेयर किरण जैसल ने कहा, कांवड़ मेला शांति और सफलता के साथ संपन्न हुआ, लेकिन अब मेला क्षेत्र में फैला कूड़ा-कचरा, पॉलिथीन व अन्य अपशिष्ट एक गंभीर चुनौती है। हरकी पैड़ी, घाटों, कांवड़ पटरी मार्ग, पार्कों और सड़कों पर फैली गंदगी को युद्धस्तर पर हटाया जाना ज़रूरी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे हर क्षेत्र में निगरानी रखें और सफाई में किसी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने आमजन और व्यापारियों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा, “यह शहर हम सबका है और इसे साफ़ रखना हमारी साझा जिम्मेदारी है।
मेयर के निर्देश पर सफाई कार्य में जुटे अनुबंधित संस्थान के प्रोजेक्ट मैनेजर अक्षय तोमर ने मेयर को आश्वस्त किया कि उनकी टीम अगले 24 घंटे में मेला क्षेत्र को पूरी तरह साफ कर सफाई व्यवस्था को सुचारू कर देगी। इसके तहत तोमर ने सफाई अभियान की ज़िम्मेदारी सुधीर चौधरी को सौंपी और उन्हें क्षेत्र में सघन सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। नगर निगम की यह तत्परता यह दिखाती है कि प्रशासन न केवल आयोजन को सफल बनाने में जुटा रहा, बल्कि बाद की सफाई व्यवस्था को भी उतनी ही गंभीरता से ले रहा है।