हरिद्वार कांवड़ यात्रा: सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को अधिकारियों का रात्रि निरीक्षण

हरिद्वार। श्रावण मास में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए नगर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। नगर आयुक्त नंदन कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर तालियांन, सहायक नगर आयुक्त ऋषभ उनियाल एवं एकॉन वाटरग्रेस के प्रोजेक्ट मैनेजर अक्षय तोमर ने रात्रि में मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने साफ-सफाई से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। एकॉन वाटरग्रेस के प्रोजेक्ट मैनेजर अक्षय तोमर ने बताया कि मुख्य हरिद्वार क्षेत्र में सफाई कार्य को बेहतर बनाए रखने के लिए कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि की गई है। साथ ही, दिन-रात सफाई कार्यों का निरीक्षण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में सफाई व्यवस्था संतोषजनक स्थिति में है और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो, इसके लिए टीम लगातार क्षेत्रीय निगरानी कर रही है। प्रशासन का उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराया जाए।