उत्पीड़न:अधिवक्ता के उत्पीड़न का अंतहीन सिलसिला जारी,एक और क्रॉस मुकदमे का शिकार बना परिवार
हरिद्वार।श्यामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालढांग निवासी अधिवक्ता का परिवार पुलिसिया दमन की ऐसी कार्रवाई देख रहा है जिसका कोई अंत नजर नहीं आता। 2022 विधानसभा चुनाव के बाद पराजित प्रत्याशी के चलते पुलिस के निशाने पर आने वाले अधिवक्ता अरबाज अंसारी और उनके परिजनों के उत्पीड़न की शुरुआत मार्च 2022 में उस समय शुरू हुई जब अधिवक्ता के घर पर हमला करने आए आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई के बजाय लूट जैसी संगीन धाराओं में अधिवक्ता और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, लेकिन अधिवक्ता की तहरीर पर उनके घर पर हमला करने वाले आरोपियों के विरुद्ध मामूली धाराओं में थाना श्यामपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। ताजा मामला भी पुलिसिया उत्पीड़न का शिकार बने अधिवक्ता और उसके परिवार से जुड़ा हुआ सामने आया है जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को गांव के ही कुछ लोगों द्वारा अधिवक्ता अरबाज के घर पर लाठी डंडों से लैस होकर हमला किया गया। जिसमें अरबाज की माता को सिर में चोट लगने के साथ-साथ उनका एक दांत भी टूट गया परंतु इस घटना में भी थाना श्यामपुर पुलिस को पीड़ित अधिवक्ता के परिवार का ही दोष नजर आया, और हैरत नाक बात यह है कि 500 मी की दूरी पर स्थित अपने घर से अधिवक्ता के घर पर हमला करने आए आरोपियों की ओर से भी अरबाज की माता-पिता, मौसा व उनकी अधिवक्ता बहन के विरुद्ध भी तहरीर दी जिस पर श्यामपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक बार फिर अपनी मंशा साफ कर दी। क्रॉस मुकदमा दर्ज कर अधिवक्ता के परिजनों को जिस प्रकार लगातार मुकदमों में नामजद किया जा रहा है उसको लेकर स्थानीय निवासियों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। दोनों ही घटनाओं में अधिवक्ता के घर पर हमला करने वाले आरोपियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई के बजाय अधिवक्ता और उनके परिजनों पर ही क्रास मुकदमे दर्ज किए जाने से अधिवक्ता उत्पीड़न की यह कहानी अंतहीन नजर आती है। जो श्यामपुर पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा करती है।