ज्वालापुर में फिर गुलदार की दस्तक: सीसीटीवी में कैद हुआ गुलदार, आधी रात की घटना से दहशत

ज्वालापुर/हरिद्वार। उपनगरी ज्वालापुर में गुलदार की हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। शनिवार रात करीब 1 बजे एक बार फिर गुलदार पांडेवाला स्थित तपोवन नगर में दिखाई दिया। इस बार गुलदार स्पष्ट रूप से सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसकी फुटेज सामने आने के बाद क्षेत्रवासियों में खौफ और ज्यादा बढ़ गया है।
जानकारी के अनुसार देर रात गुलदार एक घर के मुख्य द्वार तक पहुँच गया और कुछ देर शिकार की तलाश में इधर-उधर घूमता रहा। इसके बाद वह पास की दीवार फांदकर अंधेरे में गायब हो गया। सीसीटीवी फुटेज में गुलदार की साफ मौजूदगी ने इलाके में दहशत बढ़ा दी है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में कई बार गुलदार को इस क्षेत्र में देखा जा चुका है। रात के समय लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर लोग चिंतित हैं।
स्थानीय लोगों ने वन विभाग से इलाके में तत्काल गश्त बढ़ाने, पिंजरा लगाने और गुलदार को पकड़ने के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग की है।



