ऑपरेशन प्रहार के तहत जीआरपी पुलिस ने जहरखुरानी गैंग के एक सदस्य को किया गिरफ्तार
हरिद्वार। जीआरपी हरिद्वार व एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए एसपी जीआरपी अजय गणपति कुंभार के नेतृत्व मे जहरखुरानी गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा हरियाणा के यात्री को नशीला पदार्थ खिला कर मोबाइल व नकदी चोरी कर ली गई थी। आरोपी पूर्व मे भी कई घटनाओ को अंजाम दे चूका है।
जानकारी के अनुसार एसपी रेलवेज अजय गणपति कुंभार ने बताया कि बीते बुधवार को हरियाणा के पंचकुला निवासी युवक ने शिकायत कर बताया कि बीते माह रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनको नशीला पदार्थ खिला कर उसका फ़ोन, पैसे व अन्य कागजात चोरी कर लिए गए थे। नशीला पदार्थ शरीर मे जाने के कारण वह बीमार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज अरुणा भारती के नेतृत्व मे जीआरपी व आरपीएफ की पुलिस टीमें गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा मामले के जल्द खुलासे व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर लगे कैमरा चेक किए गए। इसी दौरान गठित पुलिस टीम द्वारा गुरुवार को आरोपी को हरिद्वार से ही गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की निशांदेही पर सात पुड़िया नशीले पदार्थ की, चोरी की गई नकदी व आधार कार्ड बरामद किया गया। थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार अनुज सिंह ने बताया कि आरोपी मंजीत पुत्र पुन्ना निवासी हजारा टोंगिया थाना बुग्गावाला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार अनुज सिंह, एसओजी प्रभारी विनय मित्तल, हरिद्वार आरपीएफ उपनिरिक्षक जसमिंद्र पल, हे.का. पृथ्वी नेगी थाना जीआरपी हरिद्वार, हे.का. रितेश जोशी आरपीएफ पोस्ट हरिद्वार व का. महेश कुमार थाना जीआरपी हरिद्वार आदि मौजूद रहे।