उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

गुड वर्क: रानीपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई, अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, एक दर्जन से अधिक बाइक बरामद!

कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व मे टीम को मिली कामयाबी, यूपी और हरियाणा से चोरी की गई बाइक भी लगी हाथ, आरोपी डकैती मे भी ज़ा चूका है जेल....

हरिद्वार। रानीपुर पुलिस व एसओजी की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के नेतृत्व मे दोनों टीमों ने एक बड़ा अंतरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार क़र उसके कब्जे से 13 चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस टीम ने आरोपी की निशांदेही पर हरियाणा व यूपी से चोरी की गई बाइक भी बरामद की है। आरोपी अपने शौक पुरे करने के लिए बाइक चोरी किया करता था और कम दामों मे आसानी से बाइक बेच दिया करता था। वही, गिरफ्तार आरोपी 2022 मे रानीपुर मे हुई ज्वेलर्स डकैती कांड मे भी जेल ज़ा चूका है।

हरिद्वार:- एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल

जानकारी के अनुसार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 04.11.2024 को शकील पुत्र रिजायुल नि. बुड्ढाहेडी पथरी हरिद्वार ने पीठ बाजार सेक्टर-4 से अज्ञात चोर द्वारा उसकी स्पलेण्डर बाइक चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में शिकायत दी गई थी। जिस पर कोतवाली रानीपुर ने अज्ञात मे मुकदमा दर्ज क़र चोर और बाइक की तलाश शुरू की गई। इस दौरान गुरुवार को पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान रेग्यूलेटर पुल सुमननगर के पास से संदिग्ध विकास कुमार को दबोचकर उसके कब्जे से पीठ बाजार सेक्टर 4 से चोरी की गयी स्पलेण्डर बाइक बरामद की।

फ़ाइल फोटो: इंस्पेक्टर रानीपुर कमल मोहन भंडारी।

पुलिस को पूछताछ मे आरोपी विकास ने बताया कि वह अपनी जरूरतो को पूरा करने के लिये हरिद्वार, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, दिल्ली व हरियाणा आदि क्षेत्रों से भी मोटरसाईकिलें चोरी कर चुका है।

फ़ाइल फोटो: इंस्पेक्टर एसओजी दिग्पाल सिंह कोहली।

आरोपी चोरी की गयी मोटर साईकिलों को न्यू शिवालिक नगर के पास मिलिट्री कैम्प स्थित एक पुरानी बिल्डिंग के पास झाडियों में छिपा देता था और मोटर साईकिल को मौका देखकर एक-एक कर रूडकी ले जाकर बेचने का प्लान बना रहा था। टीम ने आरोपी की निशांदेही पर झाड़ियों से 12 अन्य चोरी की मोटर साइकिलें बरामदगी की हैं। वही, एएसपी सदर जितेंद्र मेहरा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार क़र जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:-

विकास कुमार पुत्र स्व० विजय पाल निवासी ग्राम झबरपुर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर उ०प्र० हाल निवासी गली नं० ए-1 सुभाषनगर ज्वालापुर हरिद्वार।

पुलिस टीम:-

1- प्रभारी निरीक्षक रानीपुर कमल मोहन भण्डारी

2- व.उनि. मनोहर रावत

3- चौकी प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र उ.नि. विकास रावत

4- अ.उनि. नन्दकिशोर

5- अ.उनि. सुबोध घिल्डियाल

6- हे.का. जितेन्द्र चौधरी

7- का. दीप गौड

8- का. विवेक गुसांई

9- का. संजय रावत

10- का. प्रेम

सी0आई0यू0 टीम:-

1- निरीक्षक दिग्पाल सिंह कोहली (प्रभारी)

2- उनि. ऋतुराज सिंह

3- हे.का. पदम

4- का. हरवीर

5- का. विवेक

6- का. वसीम

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!