गढ़वाल IG राजीव स्वरूप ने सातों जनपदों की AHTU की समीक्षा की, मानव तस्करी रोकथाम को लेकर जारी किए सख्त निर्देश

देहरादून। गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप ने देहरादून स्थित परिक्षेत्रीय कार्यालय में सातों जनपदों की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की समीक्षा बैठक की। बैठक में लंबित विवेचनाओं, गुमशुदगी की जांच, SOP के अनुपालन, आपदा में अनाथ हुए बच्चों के डाटाबेस, भिक्षावृत्ति में नाबालिग बच्चों के दुरुपयोग, तथा मानव तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के नेटवर्क पर विस्तृत चर्चा हुई। IG ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी जनपद AHTU अपने रजिस्टर व अभिलेख व्यवस्थित रखें, बरामदगी हेतु मोबाइल/अंतिम लोकेशन से जुड़े डेटा को अद्यतन करें, तथा 5 वर्षों के गुमशुदगी–बरामदगी मामलों का सूक्ष्म विश्लेषण कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में IG राजीव स्वरूप ने 13 वर्ष से कम आयु के गुमशुदा बच्चों की विवेचना पंजीकरण के तुरंत बाद AHTU को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों का डाटाबेस तैयार करने, सीमावर्ती राज्यों से जानकारी मंगाने, बाहरी राज्यों द्वारा प्रलोभन देकर विवाह कराने वाली शिकायतों पर निगरानी, तथा बाल आश्रय गृहों के नियमित निरीक्षण के निर्देश जारी किए। जनपदों के बीच समन्वय को मजबूत करने और डेटा संकलन को सुव्यवस्थित बनाने के लिए परिक्षेत्रीय कार्यालय में AHTU का गठन किया गया।



