सनसनी: इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती फिर मिली मौत, कनखल निवासी युवती की गोली मारकर हत्या से सनसनी!

हरिद्वार।कनखल निवासी युवती की उत्तर प्रदेश के गजरौला में गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार गजरौला के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस संचालक ने दूसरे युवक से बात करने के संदेह में अपनी प्रेमिका की गोली मार कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने औद्योगिक चौकी पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल की और युवती के शव को कब्जे में लिया। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। एएसपी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला अवंतिकानगर निवासी हरपाल सिंह का एक घर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस चौकी के अंतर्गत स्थित है। जिसे अंकुश चौधरी पुत्र विक्रम सिंह को किराए पर दे रखा था। अंकुश ने यहां पर ‘द ग्रेट विनायक गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट’ खोल रखा था। ज्यादातर अंकुश चौधरी यहीं पर रहता था। अंकुश का प्रेम संबंध इंस्टाग्राम के माध्यम से डेढ़ वर्ष से हरिद्वार के कनऽल कस्बे के राजपूत धर्मकांटा के निकट की रहने वाली निवासी रोश प्रजापति (23) उर्फ झिलमिल प्रजापति नामक युवती से हुआ। सोमवार को युवती अंकुश से मिलने आई हुई थी। गेस्ट हाउस के द्वितीय तल पर बने कमरे में देर रात अंकुश ने प्रेमिका के सिर से सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने सुबह के समय घटना की सूचना 112 डॉयल को दी और उसके बाद ऽुद नजदीकी औद्योगिक पुलिस चौकी पहुंचकर हत्या करने की बात कहते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके बाद सीओ श्वेताभ भास्कर, प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप सिंह समेत चौकी प्रभारी आदि पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। सुबह के समय एएसपी राजीव कुमार सिंह ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। घटना की सूचना युवती के परिजनों को भी दी गई। करीब नौ बजे पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। पुलिस के मुताबिक अंकुश ने प्रेमिका की हत्या के पीछे यह कारण बताया कि वह किसी और युवक से भी बात करती थी, पूछने पर झूठ बोलती थी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसने प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं युवती की मां ममता, छोटा भाई कृष्णा आदि अन्य परिजन थाने पहुंचे। हालांकि उन्होंने मीडिया को कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दी। वहीं पुलिस ने हत्यारोपी अंकुश चौधरी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया और उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।