क्रिप्टो करेंसी के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, जल्द हो सकती है कार्यवाही
हरिद्वार: प्रदेश में साइबर क्राइम से होने वाली ठगी को लेकर उत्तराखंड पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और साथ ही साइबर ठगों पर भी निरंतर कार्यवाही की जा रही है। मगर ठगों ने पुलिस की आंख में धूल झोंके का अब नया तरीका इजात किया है जिससे ठगों द्वारा लाखों करोड़ों की ठगी की जा रही और भोली भाली जनता को बेवकूफ़ बनाने का काम किया जा रहा है। बता दें कि जनपद हरिद्वार, देहरादून समेत पड़ोसी राज्य के कुछ जनपदों में भी इन ठगों ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए है। बता दे कि ठगों ने अब क्रिप्टो करेंसी जैसी चीजों को अपना हथियार बनाया है। इन ठगों द्वारा एलबीटी टोकन नामक एक करेंसी होने का हवाला देते हुए जनपद हरिद्वार के रुड़की, मंगलौर आदि क्षेत्र के लोगों को अपना निशाना बनाते हुए करोड़ों की रकम को ठिकाने लगाया है। बताया जा रहा है इस पूरे खेल में मंगलौर निवासी एक युवती भी शामिल है जिसके द्वारा लोगों को इस करेंसी में पैसे इन्वेस्ट करने को लेकर लगातार उकसाया जाता था और सारा पैसा रिटर्न आने की बात कही जाती थी मगर जब लोगों की मोटी रकम इनके हाथ लग जाती तो रकम से ही चंद रुपए उनके अकाउंट में रिटर्न हो जाते तब इनके द्वारा अकाउंट में भेजे जाने वाली किश्त बंद कर दी जाती और फोन उठाना बंद कर दिया जाता। यह भी बताते चलें कि इन ठगों द्वारा जनपद हरिद्वार देहरादून समेत पड़ोसी राज्य के कई जिलों से लोगों को ठगी का शिकार बनाते हुए करोड़ों की रकम डकार ली गई है वहीं सूत्रों की माने तो उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश पुलिस जल्दी ही एलबीटी टोकन फ्रॉड में जुड़े लोगों पर मुकदमा दर्ज कर सकती है। खैर ये जरूरी भी है कि इस प्रकार के ठगों पर जितना जल्दी हो सके लगाम कसी जानी चाहिए ताकि ये किसी और को इसका शिकार न बना सकें।