उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

फिट इंडिया मिशन: एसडीआरएफ ने किया एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन!

एसडीआरएफ सहित स्थानीय नागरिकों ने भी लिया स्वस्थ शिविर का लाभ...

देहरादून। फिट इंडिया मिशन के तहत जनस्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं रोगों की शीघ्र पहचान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एसडीआरएफ द्वारा शनिवार को एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जॉलीग्रांट में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस जनकल्याणकारी शिविर का सफल संचालन सेनानायक अर्पण यदुवंशी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। शिविर में हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों डॉ. सिद्धार्थ (फिजिशियन), डॉ. तान्या (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ. शिवानी एवं डॉ. तान्या (स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने प्रतिभाग करते हुए विभिन्न चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं। इसके अतिरिक्त, रक्त जांच के लिए बौंठियाल पैथोलॉजी लैब से आई टीम द्वारा आवश्यक परीक्षण किए गए।

शिविर में एसडीआरएफ के 160 से अधिक कार्मिकों, उनके परिजनों एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया तथा स्वास्थ्य परामर्श, जांचों एवं निःशुल्क औषधियों का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने चिकित्सकों को स्मृति चिह्न भेंट कर उनके सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

सेनानायक अर्पण यदुवंशी ने कहा कि यह चिकित्सा शिविर न केवल एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस की जनसेवा एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को दर्शाता है, बल्कि आपदा प्रबंधन के साथ-साथ समाज के स्वास्थ्य एवं कल्याण में उसकी सक्रिय और प्रेरणादायक सहभागिता का भी परिचायक है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!