
हरिद्वार।बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक घर के अंदर बुग्गी से गौमांस उतार रहे दो आरोपियों को पुलिस ने छापा मारकर मौके से गिरफ्तार कर लिया है।आरोपियों के कब्जे से 200 किलो प्रतिबंधित गौमांस व कटान के उपकरण बरामद किए हैं।दो आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बहादराबाद थाना प्रभारी नरेश राठौर ने बताया कि गुरुवार को मुखबिर से सूची मिली कि कुछ व्यक्ति नदी के किनार गौकशी कर के गौमास बुग्गी में लाध कर भारा पुर के एक घर में उतार रहे हैं। गौ तस्करों को पकड़ने के लिए शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई टीम द्वारा मुखबिर के बताए हुए पते पर पहुंच कर छापा मारा तो चार व्यक्ति बुग्गी से गौमांस उतर रहे हैं।पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को पकड़ लिया है।दो आरोपी पुलिस को देखकर मौके से भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम मुस्तफा पुत्र शरीफ उर्फ सुक्कड़, अदनान पुत्र मुस्तफा निवासी भारा पुर बहादराबाद बताया है।

शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि भारा पुर के एक घर में छापा मारा तो 4 व्यक्ति बुग्गी से गौमांस के कट्टे उतार रहे थे।पुलिस को देख आरोपी भागने लगे पुलिस ने मौके से बाप बेटे को दबोच लिया।उनके कब्जे से 200 किलो प्रतिबंधित गौमांस व कटान के उपकरण बरामद किए हैं। मौके से फरार हुए आरिफ व असलम की तलाश की जा रही है।दोनों को आरोपियों को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर गोवंश पशु को नदी के किनारे काटा था।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।
पुलिस टीम में
शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार,
उप नि0 विजय प्रकाश
का0 596 अंकित कुमार
का0 793 चंदन सिंह चौहान
का0 मुकेश नेगी
का0 पंकज बिष्ट
म0 का0 कविता