नौकरी का झांसा देकर युवाओं को ठगने वाला फर्जी फौजी गिरफ्तार
हरिद्वार: रुड़की थाना क्षेत्र में युवाओं को आर्मी की भर्ती का लालच देने वाला फर्जी फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रुड़की कोतवाली प्रभारी आर के सकलानी ने बताया कि उप निरीक्षक कर्म सिंह चौहान हेड कांस्टेबल,जितेंद्र कुमार थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था ड्यूटी व चेकिंग ड्यूटी पर मोहनपुरा क्षेत्र में मामूर थे मुखबिर खास द्वारा पुलिस कर्म गण को अवगत कराया की एक व्यक्ति आर्मी की ड्रेस में मिलिट्री हॉस्पिटल के निकट ओवर ब्रिज पर खड़ा है जो लोगों को आर्मी का फौजी बता कर युवाओ को फौज में भर्ती करवाने का झांसा दे रहा है वह व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हो रहा है इस सूचना पर पुलिस कर्म गण ओवर ब्रिज के निकट मिलिट्री हॉस्पिटल के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति आर्मी की वर्दी में खड़ा दिखाई दिया जिसके पास जाकर पुलिस कर्म गणों द्वारा नाम पता व यूनिट का नाम पूछा तो इसने बताया कि मैं आर्मी अस्पताल रुड़की में तैनात हूं इससे इसके अधिकारियों का नाम व फोन नंबर पूछा तो यह व्यक्ति इधर-उधर की बातें करने लगा शक होने पर इसका आईडी कार्ड दिखाने को कहा गया आईडी कार्ड नहीं दिखा पाया नाम पता पूछा तो सकपकाते हुए अपना नाम मनमोहन यादव पुत्र राम लखन सिंह यादव निवासी ग्राम देहना थाना अल्लाहगंज जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश बताया आर्मी अस्पताल रुड़की में इसके बारे में जानकारी की गई तो इस नाम पते का कोई जवान तैनात नहीं है इस व्यक्ति से शक्ति से पूछताछ की गई तो इसने बताया कि मैं बेरोजगार हूं और मैं युवकों को भरती का झांसा देकर जीविका का खर्च चलाता हूं और युवकों को आर्मी में भर्ती करने व ट्रेनिंग करने के नाम पर पैसे ले लेता हूं इसकी सूचना मिलिट्री इंटेलिजेंस रुड़की को दी गई मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम मौके पर आकर उक्त व्यक्ति के बारे में पूर्ण रूप से तस्दीक किया गया कि उक्त व्यक्ति फर्जी फौजी बनकर घूम रहा है रुड़की यूनिट में इस नाम का कोई जवान नहीं है।आरोपी युवक को लोगों को धोखा देने की नीयत से आर्मी की वर्दी धारण कर छल करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1-मनमोहन यादव पुत्र राम लखन सिंह यादव निवासी ग्राम देहना थाना अल्लागंज जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष
*पुलिस टीम*
1–उप निरीक्षक कर्म सिंह चौहान
2-हेड कांस्टेबल 323 जितेंद्र कुमार