Blog
सिंचाई विभाग का अधिशासी अभियंता रिश्वत लेते चढ़ा विजिलेंस के हाथ, लगातार कार्रवाई से रिश्वतखोर अधिकारियों में हड़कंप
उत्तराखंड विजिलेंस ने रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंचाई विभाग में तैनात अधिशासी अभियंता को ₹50000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार हल्द्वानी सिंचाई विभाग में तैनात अधिशासी अभियंता कृष्ण सिंह के संबंध में विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि वह काम के नाम पर ₹50000 की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत सही पाए जाने पर हल्द्वानी विजिलेंस ने अधिशासी अभियंता को ट्रैप करते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।
बता दें कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए विजिलेंस इंस्पेक्टर भानू प्रकाश के नेतृत्व वाली टीम ने रिश्वतखोर अधिशासी अभियंता को रंगे हाथ पकड़ा है।