एक सप्ताह बाद भी बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी ना होने के कारण परिजनों ने थाने मे काटा हंगामा, पुलिस ने दो दिनों मे गिरफ्तारी का दिया आश्वासन!
दबंगो ने बेसबॉल बैट से हमला क़र युवक को उतारा था मौत के घाट, खोका मार्किट मे हुई हवाई फायरिंग मे भी रानीपुर पुलिस के हाथ खाली...
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र मे वर्कर हॉस्टल के पास बेसबॉल बैट से युवक के सर पर हमला कर उसको मौत के घाट उतारने वाले दबंगो की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों व रिस्तेदारो ने रानीपुर कोतवाली मे जमकर हंगामा किया। रानीपुर कोतवाल विजय सिंह ने दो दिनों मे आरोपियों की गिरफ्तारी करने का आश्वाशन देते हुए हंगामा शांत कराया। घटना को एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं क़र पाई है। वही, सेक्टर-1 खोका मार्किट मे हुई हवाई फायरिंग की घटना मे युवकों की शिनाख्त होने के बावजूद भी रानीपुर पुलिस के हाथ अभी तक खाली है।
जानकारी के अनुसार बीते 30 जून को रानीपुर कोतवाली के सेक्टर-1 स्तिथ वर्कर हॉस्टल के पास मामूली कार की आपसी टक्कर मे बीच बचाव क़र रहे युवक नितेश झा और अनमोल शर्मा पर आरोपी अनुज चौधरी, तुषार चौधरी व एक अन्य ने बेसबॉल बैट से हमला क़र दिया था। आरोपियों ने नितेश झा के सर पर बेसबॉल बैट से वार क़र उसको गंभीर रूप से घायल क़र दिया था। जिसके बाद घायल को अस्पताल मे भर्ती कराया गया। मामले मे रानीपुर पुलिस ने मृतक के दोस्त अनमोल शर्मा की तहरीर पर गंभीर धराओ मे मुकदमा दर्ज क़र आरोपियों की तलाश शुरू क़र दी थी। जिसके बाद घायल नितेश की हालत नाजुक होने पर उसको दिल्ली एम्स अस्पताल मे रेफर क़र दिया गया था। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। रानीपुर पुलिस ने युवक की मौत के बाद मुकदमे को हत्या की धारा मे तरमीम क़र आरोपियों की तलाश शुरू क़र दी।
परन्तु एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से गुस्साए मृतक के परिजनों व रिस्तेदारो ने मंगलवार को रानीपुर कोतवाली मे हंगामा काटा और गिरफ्तारी की मांग करते हुए कोतवाली परिसर मे धरने पर बैठ गए। जिसके बाद रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह व एसएसआई नितिन चौहान ने दो दिन मे आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया। वही, रानीपुर कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। आरोपियों के ठिकानो पर दबिश भी दी गई है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार क़र लिया जाएगा।
खोका मार्किट मे हुई फायरिंग की घटना मे पुलिस के हाथ खाली…
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-1 खोका मार्किट मे हुई फायरिंग की घटना मे भी 12 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। युवकों की शिनाख्त होने के बावज़ूद भी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं क़र सकी।
जानकारी के अनुसार बीते 26 जून को रात मे कुछ अज्ञात युवकों ने सेक्टर-1 खोका मार्किट मे हवाई फायरिंग क़र दी थी। पुलिस मामले मे मुकदमा दर्ज क़र आरोपियों की शिनाख्त मे जुट गई थी। फायरिंग मे ज्वालापुर के अहबाब नगर व पाँवधोई के दो युवकों का नाम सामने आया था। जिसकी शिनाख्त भी रानीपुर पुलिस द्वारा क़र लीं गई थी। परन्तु 12 दिन बीत जाने के बाद भी मामले मे किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।