(मुठभेड़…) अलसुबह हरिद्वार पुलिस की फिर बदमाशों से मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली
हरिद्वार सिडकुल थाना क्षेत्र में युवाओं के दो गुटों में हुए विवाद के बाद फैक्टरी के अंदर घुसकर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों की शुक्रवार सुबह पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली जा लगी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल शाहिद एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने अधिकारियों के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली।जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार की रात सिडकुल क्षेत्र में कर्मचारियों के दो गुटों में झगड़ा हो गया था। जिसके बाद बागपत निवासी आयुष तोमर और कपिल विश्नोई ने तमंचे से फायरिंग कर डाली थी। जान बचाने के लिए कर्मचारी जब एकम्स फैक्टरी के अंदर घुसे तो आरोपी पीछा करते अंदर ही जा पहुंचे थे और वहां भी फायरिंग कर दी थी, जिससे फैक्टरी में अफरा तफरी मच गई थी। इस प्रकार फैक्ट्री में घुसकर की गई फायरिंग की घटना से सिडकुल क्षेत्र में दहशत व्याप्त हो गई थी। फायरिंग की घटना के बाद पुलिस पूरी रात बदमाशों की तलाश में नाकाबंदी कर चेकिंग में जुटी हुई थी सुबह-सुबह सिडकुल क्षेत्र में पेंटागन मॉल के पास थानाध्यक्ष मनोहर भंडारी ने नेतृत्व में चैकिंग कर रही पुलिस टीम को देख बदमाश भागने लगे रोकने पर दोनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली दोनों बदमाशों के पैर में जा लगी। 12 घंटे से भी कम समय के भीतर सिडकुल पुलिस ने दोनों बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर ऐसे बदमाशों को सीधा संदेश दिया है कि गुंडागर्दी करने वालों के लिए जनपद में कोई जगह नहीं है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में सिडकुल पुलिस का एक हेड कांस्टेबल देवेंद्र चौधरी भी घायल हो गया।