उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

बकायदारों के खिलाफ बिजली विभाग का अभियान, 55 के कनेक्शन काट बिल जमा करने की दी हिदायत! 

एक्सईएन के निर्देश पर जेई अक्षय के नेतृत्व में राजस्व लक्ष्य को पूरा करने को मैदान में उतरी टीम...

हरिद्वार। बिजली विभाग ने राजस्व लक्ष्य पूरा करने के उद्देश्य से ज्वालापुर क्षेत्र में बिजली बिलों का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ संघन अभियान चलाया हुआ है। अधिशासी अभियंता अर्जुन प्रताप के निर्देश पर टीम ने अलसुबह करीब 55 बकायदारों के कनेक्शन काटे। जिससे बकायेदार उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान अमीन भी मौजूद रहे।

रविवार की सुबह ज्वालापुर विद्युत वितरण खंड के प्रथम उपखंड क्षेत्र के मौहल्ला पांवधोई व वाल्मीकि बस्ती में अधिशासी अभियंता अर्जुन प्रताप सिंह के निर्देश पर जेई अक्षय कुमार सिंह व जेई दीप्ती चौहान के नेतृत्व में टीम द्वारा बकायदारों के खिलाफ राजस्व वसूली को लेकर अभियान चलाया गया। टीम को देखक़र बकायदारों में हड़कंप मच गया। अभियान के दौरान टीम ने क्षेत्र के करीब 55 बड़े बकायदारों के कनेक्शन काटे साथ ही उन्हें बिल जमा करने के लिए सख्त हिदायत दी। इस दौरान जेई अक्षय कुमार सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं को उनकी बकाया राशि का भुगतान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा जिन बकायदारों द्वारा बिल जमा नही किया जा रहा है उनके विद्युत कनेक्शन को अस्थायी रूप से काटा जा रहा है। अभियान नियमित रूप से जारी है। उन्होंने कहा कि अगर बिजली कनेक्शन कटने के बाद भी कोई उपभोक्ता बिना विपत्र की राशि का भुगतान किए बिजली का उपभोग करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान तहसील से अमीन संजीव चौहान सहित विभागीय टीम मौजूद रही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!