उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार
Breaking: हरिद्वार में महिला की रॉड से वारकर हत्या, जिला अस्पताल में तैनात चालक गिरफ़्तार

हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की शिवलोक कॉलोनी में महिला की हत्या से सनसनी फैल गयी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में तैनात चालक मुकेश पुजारी ने शिवलोक कॉलोनी निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका पिंकी की गुरुवार देर रात लोहे की रॉड से वारकर हत्या कर दी। पिंकी और मुकेश पुजारी कई सालों से लिवइन में रहते थे, पुलिस ने जानकारी मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही आरोपी को हत्या में इस्तेमाल हथियार के साथ गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।



