ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान: रानीपुर पुलिस ने फ़िर दबोचे दो नशेड़ी, कार भी की सीज!
एसएसआई मनोहर सिंह के नेतृत्व मे पुलिस की कार्रवाई...
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालो के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस ने एक बार फ़िर चेकिंग के दौरान दो नशेड़ियों को गिरफ्तार किया है। दोनों की कार को भी सीज कर दिया गया है। एक्सीडेंट की घटनाओं पर रोकथाम लगाने के लिए रानीपुर पुलिस ड्रिंक एंड ड्राइव अभियान के तहत एकाएक कार्रवाई कर रही है।
इंस्पेक्टर रानीपुर कमल मोहन भंडारी ने बताया कि एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के आदेश पर रानीपुर पुलिस द्वारा मंगलवार की रात्रि में नशे में वाहन चलाने वालो के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जिसमें पुलिस द्वारा टीमें बनाकर अलग- अलग स्थानो पर नशे में वाहन चलाने वालो की सघन चैकिंग की गयी। इसी दौरान पुलिस टीम द्वारा बैरियर नं. 6 गैस प्लान्ट से वाहन कार अल्टो UA08E4688 के चालक संदीप चौधरी पुत्र विरेन्द्र चौधरी निवासी क्यू-39 शिवालिक नगर रानीपुर व वाहन होन्डा अमेज के चालक सौरभ पुत्र सुजीत कुमार निवासी एन-136 शिवालिक नगर रानीपुर को नशे में वाहन चलाते हुये पाया गया। एसएसआई मनोहर सिंह ने बताया कि मेडिकल कराने के बाद दोनों वाहन चलाको को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके वाहनो को भी सीज किया गया है। पुलिस टीम मे व.उनि. मनोहर सिंह, अ.उनि. अशोक कुमार, का. गिरेन्द्र सिंह व का. विरेन्द्र जोशी आदि शामिल रहे।