बैठक: राजस्व की वसूली व बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए एसई ने दिए अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश!
बकायदारों को जारी करे नोटिस, नए विधुत कनेक्शन देने में न करे देरी: प्रदीप चौधरी

हरिद्वार। नए विधुत कनेक्शन देने में देरी न करने, राजस्व की वसूली और बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए अधीक्षण अभियंता प्रदीप चौधरी द्वारा मंडल क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी डिवीज़न प्रभारियों व अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसई द्वारा सभी छोटे-बड़े बकायदारों को नोटिस देने की भी हिदायत दी गई।
गौरतलब है कि गुरुवार को विधुत वितरण मंडल कार्यालय रोशनाबाद में अधीक्षण अभियंता प्रदीप चौधरी द्वारा ज्वालापुर, हरिद्वार (नगरीय), सिडकुल व लक्सर के एक्सईएन व एसडीओ के साथ समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अधीक्षण अभियंता प्रदीप चौधरी द्वारा सभी अधिकारियों पर बिजली चोरी की घटनाओ पर नकेल कसने व छोटे-बड़े बकायदारों को राजस्व की वसूली के लिए नोटिस जारी करने के लिए निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियो को नए विधुत कनेक्शन देने में कोई देरी तथा लापरवाही न बरतने की हिदायत भी दी गई। उन्होंने एनबीएस बिलों, आईडीएफ बिल व सब स्टेशनों से संबंधित मेंटनेंस आदि कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए। बैठक में अधिशासी अभियंता ज्वालापुर अर्जुन प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता सिडकुल/हरिद्वार (नगरीय) दीपक सैनी, अधिशासी अभियंता लक्सर संदीप गुप्ता, उपखंड अधिकारी बहादराबाद अमित तोमर, उपखंड अधिकारी प्रथम ज्वालापुर शिल्पी सैनी, उपखंड अधिकारी द्वितीय ज्वालापुर नीरज कुमार, अनुज जुडियाल, राकेश बहुखंडी, कमल राज नेगी, वेद प्रकाश गैरोला, सुनील कुमार व गौतम आदि मौजूद रहे।