उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंहरिद्वार

ईमानदारी:जनपद पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, सात लाख से अधिक की नकदी और आभूषण वापिस मिलने पर परिजनों के खिले चेहरे

अहसान अंसारी

हरिद्वार।अपराधिक घटनाओं के खुलासे को लेकर कप्तान के नेतृत्व में खरी उतर रही पुलिस ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की हे जिसकी मिसाल कम ही मिलती है।घटना कल रात दिनांक 21.09.2024 की बताई जा रही है कि कोतवाली लक्सर से रात्री में नियुक्त फोर्स द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की गई तो एक साइकिल 🚲 सवार नाबलिक बालक सुल्तानपुर की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया। संदिग्धता दिखने पर टीम ने बालक से पूछताछ की तो जानकारी मिली कि बालक घर से नाराज होकर बिना बताए निकला है और उसके पास मकान बनाने व बहन की शादी के लिए पिता और चाचा द्वारा घर पर रखे गहने और नकदी भी है।

पीठू बैग की तलाशी लेने पर टीम को ₹7,15,000/- ( सात लाख पन्द्रह हजार रुपये) नगदी, दो सोने की अंगूठी एक जोडी कान की बालियां, 05 नोज पिन, 4 जोडी चांदी के बिछुए, 2 चांदी के सिक्के व एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।

बालक के घर पर सम्पर्क कर उसके पिता राकेश पाल व चाचा हिप्पी किन्नर निवासी कनखल को थाने पर बुलाया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि पूरा परिवार बेटे को तलाश रहा था।

बालक को नकदी, आभूषणों, साइिकल सहित सकुशल परिजनों की सुपुर्दगी में दिया गया। पूरे प्रकरण में अपनी काबिलियत और इमानदारी दिखाने पर परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।यहां उल्लेखनीय है कि देर रात्रि इतनी बड़ी धनराशि लेकर साइकल पर निकले बालक को लेकर पुलिस सतर्क नही होती तो बालक के साथ कोई भी गम्भीर घटना घटित हो सकती थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!