मौलाना के खिलाफ साजिश या हकीकत,वायरल वीडियो पर उठ रहे सवाल?
हरिद्वार। राजनीतिक तथा सामाजिक संस्थाओं में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ साजिश होना कोई नई बात नहीं है। ऐसा ही एक मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसमें सामाजिक सरोकारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले तथा शैक्षणिक कार्यों में जुटे एक धर्मगुरु के संबंध में सोशल मीडिया पर कुछ अश्लील वीडियो वायरल हो रही है। यही नहीं वायरल हो रही वीडियो को वायरल होने से रोकने तथा डिलीट करने की बात पर धर्मगुरु तथा अन्य व्यक्तियों के बीच कथित रूप से हो रही सौदेबाजी के संबंध में भी ऑडियो वायरल हो रही है क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी इन ऑडियो वीडियो को जहां कुछ लोग अपने-अपने तर्क देकर सही ठहराने में लगे हैं तो वही अधिकतर लोग ऐसी ऑडियो वीडियो को धर्मगुरु के खिलाफ साजिश मानकर कार्रवाई की बात कर रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि इस संबंध में कुछ व्यक्तियों द्वारा जाने-माने धर्मगुरु के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर शिकायती प्रार्थना पत्र भी दिए हुए हैं। तो वहीं दूसरी और खुफिया विभाग ने भी पूरे मामले की जानकारी जुटाते हुए मामले पर नजर बना रखी है। वायरल हो रही ऑडियो वीडियो 2 वर्ष पुरानी बताई जा रही है, जिसको एडिटिंग कर वायरल किए जाने की बात भी सामने आ रही है। बहरहाल अधिकतर ग्रामीण वायरल ऑडियो वीडियो को धर्मगुरु के खिलाफ साजिश मानकर खारिज कर रहे हैं।