जेल मे बंद बंदी से फ़र्ज़ी आईडी पर मुलाक़ात कराने का आरोप, मुख्य्मंत्री को शिकायत!
जेल प्रशासन की मिलीभगत से एक महिला अधिवक्ता की आईडी का इस्तेमाल क़र जेल मे बंद रूड़की निवासी बंदी से मिल रही महिला...
हरिद्वार। उपकारागार रूड़की मे फ़र्ज़ी आईडी पर बंदी से मुलाक़ात कराने का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति ने जेल प्रशासन व एक बंदी के खिलाफ मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और आईजी जेल को की है। आरोप है कि जेल मे एक महिला वकील की आईडी लगा क़र बंदी से मुलाक़ात की जा रही है, जबकि मुलाक़ात के समय वह महिला वकील किसी अन्य जगह मौजूद रहती है। वही, यह आरोप जेल सुरक्षा पर सवाल खड़े क़र रहे है।
जानकारी के अनुसार खानपुर के ग्राम माजरी निवासी अनंग पाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि रूड़की का एक व्यक्ति उपकारागार रूड़की मे बंद है। बंदी से एक महिला जेल मे मुलाक़ात करती है। मुलाक़ात के लिए वह महिला किसी महिला अधिवक्ता की आईडी लगाती है, जबकि उस महिला अधिवक्ता की उपस्थिति उस समय वहा नहीं होती। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि यह सब मामला जेल प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है और जेल प्रशासन ही फ़र्ज़ी आईडी पर बंदी से उस महिला की मुलाक़ात कराता है। युवक ने जेल प्रशासन पर सुचना अधिकार मे जानकारी ना देने का आरोप भी लगाते हुए मामले की जांच कराने की मांग मुख्यमंत्री व आईजी जेल से की है।