कार्रवाई: अवैध खनन पर सीओ सदर स्वप्निल मुयाल की छापेमारी से खनन माफियाओ मे हड़कंप
अल सुबह सिडकुल क्षेत्र मे चला कार्रवाई अभियान, अवैध खनन मे शामिल एक डंपर सीज...
हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र मे सीओ सदर स्वप्निल मुयाल द्वारा छापेमारी करते हुए अवैध खनन मे शामिल एक डम्पर सीज किया गया है। कड़ाके की ठण्ड के बिच अल सुबह सीओ सदर द्वारा की गई कार्रवाई से खनन माफियाओ मे हड़कंप मच गया। उनके द्वारा लगातार अवैध खनन मे शामिल डंपर व ट्रैक्टर ट्रोलियो को सीज कर उनके खिलाफ कार्रवाई अभियान चलाया हुआ है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे सीओ सदर स्वप्निल मुयाल द्वारा सिडकुल क्षेत्र मे चल रहे अवैध खनन की शिकायत पर छापेमारी कर एक डंपर को सीज किया गया है। उनकी इस कार्रवाई से खनन माफियाओ मे हड़कंप मच गया।
वही, सीओ सदर स्वप्निल मुयाल ने बताया कि लगातार अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। अवैध खनन मे शामिल एक डंपर को सीज कर सिडकुल थाने मे खड़ा करा दिया गया है। अवैध खनन करने वालो पर प्रशासन की टीम के साथ मिल कर आगे भी संयुक्त अभियान चलाते हुए कार्रवाई की जाएगी।