उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहरादूनहरिद्वार

एसएसओ पर कार्रवाई को ऊर्जा विभाग ने खींचे हाथ, लाइनमैन व कर्मचारियों में रोष!

एसडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण, कागज़ो में ही सिमटी कार्रवाई...

हरिद्वार। बिना लाइनमैन की अनुमति के लाइन चालू करने के मामले में ऊर्जा विभाग एसएसओ पर मेहरबानी जताए हुए है। जेई-एसडीओ के स्पष्टीकरण मांगने के बावज़ूद भी एसएसओ ने कोई जवाब देना जरुरी नहीं समझा। वहीं, लापरवाही मामले में विभाग भी कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। लाइन मैन के आरोपों पर कोई कार्रवाई न होने से लाइनमैन व अन्य कर्मचारियों में रोष है। साथ ही उन्हें काम करते हुए जान का खतरा भी सता रहा है।

गौरतलब है कि ज्वालापुर खंड अंतर्गत प्रथम उप खण्ड के 33/11 केवी विधुत उपसंस्थान जटवाड़ापुल पर तैनात लाइन मैन मोबिन ने बीते मई में पत्र के माध्यम से उप खण्ड अधिकारी को शिकायत कर बताया कि 14 मई को गली नंबर सी- 5 पीएसी रोड पर कार्य हेतु पांवधोई फीडर का शटडाउन लिया था। इसी दौरान एसएसओ अलोक कोठारी ने बिना लाइनमैन की अनुमति के लाइन को चालू कर दी। लाइन के चालू होने से लाइनमैन व अन्य कर्मचारियों के साथ कोई बड़ा हादसा भी पेश आ सकता था। मामले की गंभीरता को देखते हुए अवर अभियंता ने शिकायत पत्र का संज्ञान लेते हुए एसएसओ से स्पष्टीकरण मांगा। लेकिन एसएसओ ने स्पष्टीकरण देना जरुरी नहीं समझा। जिसके बाद 30 अगस्त को एसडीओ ने मामले का संज्ञान लेकर एसएसओ से स्पष्टीकरण मांगा था। लेकिन आज तक भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। जिसके चलते लाइनमैन और कर्मचारियों में रोष पनप रहा है। वहीं, बड़ा सवाल खड़ा होता है कि आखिरकार ऊर्जा विभाग लापरवाही मामले में एसएसओ के खिलाफ कोई कार्रवाई करने से क्यों हाथ खींच रहा है?

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!