त्यौहारों में शांति एवं क़ानून व्यवस्था बनाए रखने को सीओ सिटी ने की गणमान्यों के साथ गोष्ठी!
थाना श्यामपुर में आयोजित गोष्ठी में सीओ व एसओ ने की लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील...

हरिद्वार। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने थाना श्यामपुर में आगामी होली व रमजान माह के मद्देनज़र सम्मानित व्यक्तियों, व्यापारियों व सीएलजी सदस्यों के साथ गोष्ठी की गई। इस दौरान सीओ व एसओ श्यामपुर ने लोगों को सौहार्द के साथ त्योहारों को मनाने व माहौल ख़राब करने वालों की सूचना पुलिस को देने की हिदायत दी गई। गोष्ठी में मौजूद सभी लोगों ने पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की बात कही।
रविवार को थाना श्यामपुर परिसर में सीओ नगर शिशुपाल सिंह नेगी व एसओ श्यामपुर नितेश शर्मा ने एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का उद्देश्य आगामी होली व रमजान माह को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना था।
इस दौरान सीओ ने सभी को सौहार्द व भाईचारे के साथ त्यौहारों को मनाने की अपील की गई। साथ ही पुलिस प्रशासन का सहयोग करने व दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही।
एसओ नितेश शर्मा ने सभी से अराजकता फैलाने वालों की सूचना पुलिस को देने व सोशल मिडिया पर कोई भी अफवाह न फैलाने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि त्यौहारों को आपस में मिलजुल क़र मनाए। एक दूसरे की भावनाओं का ख्याल रखे। इस दौरान चौकी प्रभारी लालढांग गगन मैठानी आदि उपस्थित रहे।